728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सेना ने बड़े तालाब पर बाढ़ राहत कार्य का किया प्रशिक्षण.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :-  सेना ने बड़े तालाब पर बाढ़ राहत कार्य का किया प्रशिक्षण.....


भारतीय सेना ना केवल हमारे देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है, बल्कि कोविड राहत अभियान सहित प्राकृतिक आपदाओं  के दौरान आपदा प्रबंधन और बचाव के संचालन के मामले में भी आगे हैं । भोपाल स्थित पश्चिम मध्यप्रदेश सब एरिया के तत्वावधान भारतीय सेना के जवानों ने राष्ट्र निर्माण की भावना को कायम रखते हुए भोपाल के बड़े तालाब में बाढ़ राहत और बचाव अभियानों पर प्रशिक्षण किया । इंजीनियर टास्क फोर्स  ने इस अभ्यास के दौरान बाढ़ राहत कार्यों के लिए अपने कौशल और तैयारी के स्तर को प्रस्तुत किया और यह प्रदर्शन किया कि वे किसी भी घटना के राहत कार्य के लिए तैयार हैं। यह प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन के लिए सिविल और सैन्य सहयोग की दिशा में भी एक और कदम था। 

इस मौके पर SDERF, DMI और मध्यप्रदेश राज्य राहत आयुक्त कार्यालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 


पश्चिम मध्यप्रदेश सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल विमल कुमार त्रिपाठी ने बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए ईटीएफ के तैयारी स्तर की सराहना की तथा खानूगांव में स्थित Army Watermanship Training Centre के हमारे सेना के जवान जो बाढ़  व्यवस्था में पूरे राज्य में तैनात होते हैं उनकी ट्रेनिंग  में योगदान और महत्व का जिक्र किया। 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सेना ने बड़े तालाब पर बाढ़ राहत कार्य का किया प्रशिक्षण..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com