AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- क्लब द्वारा तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान का आयोजन.......
संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट सीण् एसण् आरण् क्लब द्वारा तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान का आयोजन श्उन्नत भारत अभियानश् के तहत एवं ।प्ब्ज्म् के कैंपेन ष्एक छात्र एक पौधाष् के साथ सफलतापूर्वक किया गया। इस अभियान का आयोजन संस्था द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए गावों में नव निर्वाचित सरपंच सरजू बाई के सहयोग से किया गयाए जिसमे 150 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान के प्रथम दिन छायादार पौधों जैसे बड़ए करंजी आदि को रोपित किया गयाय दूसरे दिन औषधि युक्त पोधे जैसे आंवलाए नीमए मुनगा आदि को रोपित किया गया। तीसरे दिन फलदार पौधें जैसे कबीटए जामुनए सीताफल आदि को रोपित किया गया। इस अभियान में संस्थान की 150 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्य के सफलतापूर्वक आयोजन पर मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉण् आशीष ठाकुर ने जीवन में पेड़ों के महत्व को समझाते हुए क्लब समन्वयक प्रोण् महकसिंहए प्रो सौजन्य श्रीवास्तव एवं छात्राओं को बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment