AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पर्यावरण, स्वच्छता व सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देने के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब करेगा क्लब का विस्तार.....
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा के निर्देशानुसार पर्यावरण, स्वास्थ,व जनकल्याणकारी कार्यो को ओर विस्तार देने के लिए,क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी जल्द ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के सदस्यों का विस्तार करेंगें,गौरतलब है कि क्लब स्वछता,पौधरोपण व सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ पार्क की सुरक्षा व असमाजिक गतिविधियों को कानून के दायरे में रहकर उसकी रोकथाम करता है,साथ ही जगदीश आसवानी ने बताया कि क्लब के विस्तार में युवाओ के साथ साथ अनुवभी वरिष्ठ जानो को लेकर समाज हित के लिए किये जा रहे कार्यो को ओर गति देंगे,जल्द ही कार्यकारणी की घोषणा की जाएगी
0 Comments:
Post a Comment