AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ABVP ने किया 75 वे स्थापना दिवस पर डॉ का सम्मान.............
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वे स्थापना दिवस पर बैरागढ़ भाग द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व अभाविप के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप बैरागढ़ भाग के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना कॉल में लगे चिरायु के कोरोना योद्धाओं का शॉल एवम श्रीफल देकर सम्मान किया गया,व भौरी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भारत माता की आरती की इस दौरान अभाविप के छात्र नेता सुमित शर्मा ने बताया कि जहां छोटे छोटे डॉ तक कोई नहीं पहुंचता था वहां आज अभाविप ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोरॉना काल में लगे डॉ का सम्मान अभाविप ने किया । इस दौरान स्वछता ब्रांड अम्बेसडर जगदीश आसवानी, अभाविप के भाग मंत्री हर्ष नागर व भाग कार्यकर्ता किशन गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment