AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गुरुपूर्णिमा पर नर्मदापुरम में साधु संतों का आगमन.........
परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 शांतानंद महाराज कराएगे भक्तों को रसपान संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गुरुपूर्णिमा महोत्सव के पावन पर्व पर परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 शांतानंद महाराज एवं अन्य दूर दराज से साधु संत रसपान कराएगे। दिनांक 12 जुलाई मंगलवार को अखण्ड रामायण पाठ समय प्रातः 8 बजे दिनांक 13 जुलाई सत्संग प्रवचन दोपहर 12 बजे विशाल भण्डारा दोपहर 2 बजे भजन प्रस्तुति रात्रि 8 बजे भजन मण्डलों द्वारा राधाकृष्णा गार्डन, बाबई रोड, नर्मदापुरम में की जाएगी।
0 Comments:
Post a Comment