728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- रेली नहीं यह रेला था जनसमर्थक वालो का रेला था.......

 


संत नगर - जैसा कि आज सुबह 12 बजे निकलने वाली रेली वार्ड क्र. 4 से चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन पर निर्दलीय उम्मीदवार किशोर साधवानी के समर्थन में भव्य जन आशीर्वाद रेली निकाली गयी। जिसमें युवा एवं जनता ने जन समर्थन से रेली की शोभा बढाई साथ ही इस रेली की खासियत यह देखी गयी है कि बारिश होते हुए भी रेली कही नहीं रुकी निर्दलीय प्रत्याशी किशोर साधवानी एवं उनके साथ भीड बारिश में बिगते हुए रेली में चलते हुए ओर नारे लगाते हुए किशोर भाई संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है जैसा कि देखा गया कि कई रेलियो में रेली की शोभा बढाने के लिए लोग बाहर से कुछ लोग बाहर से मंगवाते है एवं ले आते है ताकि उनकी रेली की शोभा बढ जाए परंतु यह रेली उनके विपरीत थी। किशोर साधवानी की जन आशीर्वाद रेली में वार्ड क्र. 4 के लोग जैसे युवा, महिलाएं एवं पुरुष देखे गए। इससे यह प्रतीत होता है कि उनका आशीर्वाद, स्नेह, प्यार किशोर साधवानी के साथ हमेशा बना हुआ है वे चाहते है कि किशोर साधवानी वार्ड 4 से विजयी हेाकर पूरे कमान को संभाले जैसा कि किशोर साधवानी ने बोला है कि पूरे 85 वार्डो में से वार्ड क्र. 4 सबसे सुंदर एवं स्वच्छ वार्ड होगा एवं जो कि मूल भूत सुविधाए है जैसे स्वच्छ जल, सीवेज, नाली, लाइट के खंभे, इनको सही तरीके से व्यवस्थित करवाकर वार्ड की देखरेख करे। यह रेली शिव मंदिर से होते हुए डा. बालानी रोड, पुरानी पोस्ट आफिस, निरंकारी मण्डल रोड, मिनी मार्केट से वन ट्री हिल्स, आरा मशीन रोड, सीआरपी से होते हुए कार्यालय में सम्पन्न हुई। किशोर ने रेली में आए प्रत्येक नागरिक का धन्यवाद व्यक्त किया एवं नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं आदि लोगो का धन्यवाद व्यक्त किया। रेली की खासियत यह देखा गया कि जहां से रेली चालू हुई ओर जहां पर खत्म हुई लोगो की वृद्धि देखी गयी कही लोग भागते हुए नजर नही आए साथ ही किशोर साधवानी ने सबसे हाथ जोडकर निवेदन किया कि मुझे सिलाई मशीन का बटन दबाकर विजयी बनाए एवं आशीर्वाद प्रदान करे ताकि मैं हमेशा संत नगर एवं आप लोगो की सेवा मेें तत्पर रहूं। सभी प्रत्याशी अपना जनसंपर्क प्रेस नोट के माध्यम से भेज सकते हैं.......

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- रेली नहीं यह रेला था जनसमर्थक वालो का रेला था....... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com