AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्रद्धा से मनाया अमर शहीद बीरबल ढालिया का 76 वा बलिदान दिवस.......
भारत माता की जय कै साथ गूंजा जब तक सूरज चांद रहेगा बीरबल जी का नाम रहेगा भारत माता के जयघोष के बीच मना बीरबल ढालिया का शहीदी दिवस भोपाल 1 जुलाई 1946को स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर 24 वर्ष की अल्पायु में शहीद हुए युवाओं के प्रेरणा स्रोत और जीनगर समाज के गौरव अमर शहीद बीरबल जी ढालिया का 76 वा बलिदान दिवस भारत माता प्रतिमा चौराहा पर पुष्पांजलि और पुण्य स्मरण के साथ जीनगर ज्योति राष्ट्रीय मंच और शहीद बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद के तत्वाधान में मनाया अध्यक्ष अशोक सांकले ने बताया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर बीरबल जी के चित्र पर ओमप्रकाश बोराना, पृथ्वीराज चौहान, गोवर्धन परिहार, बजरंग लाल चौहान, ने माल्यार्पण कर उपस्थित जनों के साथ जन गण मन हुआ तत्पश्चात रमेश निर्वाण ,भगवानदास ढालिया,और एन के चौहान ने बीरबल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बताया कि 1 जुलाई 1946 को प्रज्ञा परिषद के आव्हान पर अंग्रेजों के खिलाफ विशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे बीरबल जी जो अंग्रेजों की आंखों की किरकरी बन चुके थे अंग्रेज सरकार के आदेश की अवहेलना करने पर उन्हें 3 गोलीया मारी गई रक्त की अंतिम बूंद तक तिरंगे को थामे रखा उन्हें बीकानेर मंडल का प्रथम और राजस्थान के 7 वे शहीद होने का गौरव हे बीरबल जी के साथ ही हजारों हजार ज्ञात अज्ञात अमर बलिदानीयो को भी नमन कर श्रद्धांजलि दी और बलिदानियो के सपनों के अनुरुप देश विकसित हो यह संकल्प भी दिलाया
इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया समारोह में निर्मला अशोक सांकले, सुमन ढालिया, बंटू चौहान, पूर्व पार्षद पवन बोराना,रामरतन सोनगरा, राजकुमार सांखला,गणेश बोराना, आर एस पवार ,गोपाल डाबी, प्रकाश डाबी, सुरेश पवार,राहुल बोरवाल,राकेश चायल ,राम सिसोदिया, नीरज पवार विकास चौहान,हरीश सोनगरा, अकबर भाई आदि ने राहगीरों को शरबत भी वितरित किया ।
0 Comments:
Post a Comment