AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कई परिवारों में जाकर हिंगोरानी ने किया आभार प्रकट.........
कई परिवारों में जाकर वार्ड 4 के पार्षद राजेश हिंगोरानी ने अपना वोट देने के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राजेश हिंगोरानी का स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्व पार्षद भारती खटवानी,राम श्रीचंदानी, नारायणदास सभनानी,महेश खटवानी,भूपेश शेवानी,शंकर मेघानी, राहु थावानी,गुलाब जेठानी रामचंद सभनानी,विजय डोडानी, अमित खटवानी,फूलसिंह यादव,नारायणदास लालवानी,अनूप दयारामानी,शम्मू बालानी उपस्थित थे। सभी साथियों का राजेश हिंगोरानी ने आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि आपका साथ था इसलिए ही यह जीत संभव हुई।
0 Comments:
Post a Comment