AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद ने चारधाम यात्रा कर आए श्रद्धालुओं का किया स्वागत
चार धाम यात्रा संपन्न होने पर किया क्षेत्र वासियों ने स्वागत भोपाल 9 जुलाई गत 27 जून को जीनगर समाज तीर्थ यात्रियों का जत्था चार धाम यात्रा पर रवाना होकर सकुशल आए तीर्थयात्रियों का बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद के अशोक सांकले, बजरंग लाल चौहान, रमेश निर्वाण ने गणेश नगर मंदिर में मिष्ठान खिलाकर और पुष्प हार और गमछा ओढाकर स्वागत किया जीनगर ज्योति मंच के राष्ट्रीय संयोजक भगवानदास ढालिया ने चार धाम की दुर्गम यात्रा को सहज सरल और व्यवस्थित संपन्न करवाने पर केंद्र ,उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर प्रेम पवार और देवेंद्र चौहान ने यात्रा के संस्मरण भी उपस्थित जनों के समक्ष बताएं इस अवसर पर बलदेव डाबी, बंटू चौहान, सुनील बिजवा, अजय पवार, मधु चैनल चायल, विकास चौहान, मुरली डाबी ,रवि सूर्यवंशी कुलदीप सिंह, राजेश आसेरी सोनू पवार ,मुकेश पवार, नीरज पवार, राहुल चौहान सहित क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया
0 Comments:
Post a Comment