संत हिरदाराम नगर :- वार्ड 4 के भाजपा प्रत्याशी राजेश हिंगोरानी ने निरकारी मंडल में जाकर लिया आशीर्वाद मतदाताओं का अभूतपूर्व समर्थन
आज वार्ड 4 के भाजपा प्रत्याशी राजेश हिंगोरानी ने झुलेलाल मंदिर जाकर माथा टेका तत्पश्चात राजेश निरकारी मंडल के सत्संग में पहुंचे और जीत का आशीर्वाद लिया। निरंकारियों ने राजेश का अभूतपूर्व स्वागत किया और समर्थन देने का वादा किया ।
मिडिया प्रभारी राजेश बेलानी ने बताया के राजेश का पूरे क्षेत्र में एक दोरा कर जनसम्पर्क पूरा हो गया है । राजेश आज क्षेत्र के बड़े मुखियाओं से मिले जिनमे प्रमुख रूप से डडलानी परिवार, आसवानी परिवार, होतचंदानी परिवार, होतवानी परिवार, रायचंदानी परिवार, रूपानी परिवार, सहित अनेक परिवारों के मुखियाओं से कमरा बैठक की सभी परिवारों ने राजेश को भरपूर समर्थन देने का वादा किया । चुनाव संचालक महेश खटवानी ने बताया के बूथ मेनेजमेंट का कार्य भी पूर्ण हो चूका है। राजेश ने सी.आर.पी. क्षेत्र का दोरा भी किया उनके साथ अनेक भाजपा नेता साथ थे जिसमे प्रमुख रुप से श्रीचंदानी, दिनेश वाधवानी, गुलाब जेठानी, महिला मिर्चा की अध्यक्ष भारती मूलचन्दानी, मुस्कान हीरानंदानी, किरण वाधवानी, गोबिंदराम वाधवानी, के अलावा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, महामंत्री सूरज यादव, प्रकाश डाबी, शंकर मेघाणी, मुकेश साकले, सोनू रजक, अनिल प्रजापति, गोपाल मेवाड़ा, सुरेश राठौर, विजय लेखवानी, अदि नेता साथ थे सभी प्रत्याशी अपना जनसंपर्क प्रेस नोट के माध्यम से भेज सकते हैं.......
0 Comments:
Post a Comment