728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- 40 साल का राजनीतिक अनुभव क्यों नही संभाल पाया सरकार : डॉ. केसवानी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- 40 साल का राजनीतिक अनुभव क्यों नही संभाल पाया सरकार : डॉ. केसवानी 


कमलनाथ ने 15 माह में प्रदेश को 15 साल पीछे धकेला पूर्व सीएम के ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता का पलटवार, अपनी नाकामियों का छिपाने भाजपा पर न लगाएं आरोप भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ एक बार फिर ट्वीट कर राजनैतिक जंग छेड दी है। दरअसल कमलनाथ ट्वीट कर भाजपा पर 15 माह की सरकार गिराने का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों मेंं जंग छिड़ गई है, जिसके बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि कमलनाथ बातें न बनाएं। उनकी बड़ी महत्वकांक्षाओं के कारण ही उनकी अच्छी खासी सरकार गिर गई। डॉ. केसवानी ने कहा कि कमलनाथ केंद्र और राज्य की राजनीति का 40 साल से भी ज्यादा का अनुभव रखते हैं। इतना अनुभव रखने के बाद भी आखिरकार वे 5 साल चलने वाली अपनी सरकार को 15 माह भी संभाल नहीं पाए। अब वे अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा की सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। वहीं 15 माह के  दौरान नाथ ने मप्र को 15 साल पीछे धकेल दिया। 


इस कारण गिरी नाथ की सरकार : 

दरअसल नाथ सरकार ने चुनाव के समय गिनाए अपने 973 वचनों में से एक भी पूरा नहीं कर पाए। चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और कमलनाथ ने सरकार बनते ही दस दिन के अंदर कर्ज माफी की बात कही। जबकि कर्ज माफी की जगह वे जैकलीन और सलमान के साथ फाेटो खिंचवाने में व्यस्त रहे। इसके बाद भी वे हर जगह कर्जमाफी का शिगूफा अलापते रहे। उन्होंने गौ रक्षा के लिए 27 हजार पंचायतों में गौशाला खोलने की बात कही, जबकि कहीं भी गौशाला खोलने कोई पहल नहीं हुई। नाथ अपने वचनों पर केवल प्रवचन देते रहे। इतना ही नहीं युवाओं को 4 हजार के भत्ते की जगह ढोल बजाने और ढोर चराने की शिक्षा देते रहे। पेट्रोल पर सब्सिडी देने की घोषणा करने वाले नाथ ने एक बार भी पेट्रोल पर वेट कम नहीं किया। खाली योजनाओं के नाम पर एक एक कर जनकल्याणकारी योजनाएं बंद करते चले गए।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- 40 साल का राजनीतिक अनुभव क्यों नही संभाल पाया सरकार : डॉ. केसवानी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com