AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- 26 मार्च को होली मिलन एवं सम्मान समारोह....
सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा 26 मार्च को होली मिलन एवं सम्मान समारोह किया जा रहा है* आयोजन समन्वय भवन न्यू मार्केट भोपाल मे दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होगा! आयोजन पूरी तरह मातृशक्ति के द्वारा किया जायेगा! कोरोना मे अपनों से दूर हुए समाज सेवियों के परिवार को विनम्र श्रद्धांजलि पत्र समिति द्वारा मंच से दिए जायेंगे, सामाजिक प्रतिभा शाली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे ! सामाजिक महिला जनप्रतिनिधि का सम्मान किया जायेगा!11 बच्चों के ग्रुप द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा! मान्यवर आप सादर आमंत्रित है! कृपया अवश्य पधारे!🙏 निवेदक :- प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा एवं समस्त पदाधिकारी गण सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्य प्रदेश 9826026430

0 Comments:
Post a Comment