AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- अखिल भारतीय मलयाली संघ मध्य प्रदेश चैप्टर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ शोभा मैथ्यू रहीं। समाज की महिलाओं के साथ-शिक्षा और खेल के क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम मैं भोपाल के सुभाष नगर स्थित श्री नारायण मिशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए समानता पर चर्चा हुई। परिचर्चा में श्रीमती शम्मी हरीश, डा. ब्रीज त्रिपाठी, श्रीमती कला मोहन, डा. बीना कुरियन, डा. बेट्टी आदि ने परिचर्चा में भाग लिया। अतिथि के रूप में भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहनसोनी एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री. सी असोकन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट जॉली कुरियन, प्रदेश सचिव श्री अनिल नायर, श्रीमती वत्सला पिल्लई,वित्त सचिव श्री जॉली इलंतूर, उपाध्यक्ष श्री जिमी वर्गीज आदि ने विचार व्यक्त किये.
0 Comments:
Post a Comment