AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- रेल्वे स्टेशन पर 4 ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी - विधायक रामेश्वर शर्मा
की मांग और अनवरत प्रयासों से केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने संत हिरदाराम नगर को 4 ट्रेनों के स्टॉपेज की मंजूरी दे दी है। अब,पंचवेली एक्सप्रेस भोपाल - दाहोद पैसेंजर इंदौर बिलासपुर भोपाल - इंदौर पैसेंजरये सभी ट्रेनों का संत हिरदाराम नगर में स्टॉपेज होगा। इन ट्रेनों के स्टॉपेज से संत नगर वासियों सहित भोपाल के नागरिकों को संत नगर के ट्रेन रूट से आवागमन में सहूलियत होगी। इससे न केवल नागरिक सुविधाओं के द्वारा खुलेंगे बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी। संत नगर को इस महनीय उपलब्धि के लिए माननीय रेल मंत्रालय का हार्दिक आभार।
0 Comments:
Post a Comment