AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कल भगवान झूलेलाल जी के जन्मदिन के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा
व सफल बनाने हेतु मुकेश महाराज के दरबार में एक विशाल बैठक संपन्न हुई जिसमें पंडित मुकेश महाराज ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि हिंदू समाज से स्कूल से निकलने वाली शोभायात्रा में साए 4:00 बजे वहां पर अवश्य उपस्थित हो एवं अंत तक शोभायात्रा में रहे इस अवसर पर मुकेश महाराज जी ने कहा कि इस शोभायात्रा के ऐतिहासिक होने से समाज की एकता में चार चांद लगेंगे और समाज की एकता को बढ़ावा मिलेगा इस अवसर पर महेश खटवानी प्रकार विधानी भारती मूलचंदानी सीमा लालवानी मुस्कान हीरानंदानी शमी गंगवानी भावना उदासी मुकेश आहुजा मधु घनश्या नी मैं मंगवानी मीना मनसुखानी जानकी आशिकाना नया लेखवानी कोमल रावतानी पुष्पा जनवाणी रेखा साधवानी जया लालवानी लाजवंती थारवानी सहित कई श्रद्धालु गण उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment