728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :-सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने कहा चैटीचंड पर व्यापारी कारोबार बंद रखें.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :-सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने कहा चैटीचंड पर व्यापारी कारोबार बंद रखें.....

चन्द्रप्रकाश ईसरानी व सुरेश जसवानी ने संस्थाओं को लिखा पत्र भोपाल। संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने यहां के सभी व्यापारिक संगठनो को पत्र लिखकर सिंधियों के इष्ट देव एवं सभी हिन्दुओं के आराध्य देव वरूणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती 23 मार्च को कारोबार पूरी तरह से बंद रखने की अपील की है। पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ईसरानी एवं महासचिव सुरेश जसवानी ने यहां की अग्रणी व्यापारिक संस्था थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष जगदीश आसवानी, सर्राफा व्यापारी संघ के नरेश तोलानी, बर्तन व्यापारी संघ के रामचंद मूलचंदानी आदि को पत्र लिखकर कहा है कि भगवान झूलेलाल जयंती साल में एक बार ही आती है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि उस दिन प्रत्येक व्यापारी अपना कारोबार बंद रखकर भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना के अलावा शाम को निकलने वाली विशाल शोभा यात्रा में भी शामिल हो।  ईसरानी एवं  जसवानी ने बताया कि चैटीचंड पर कारोबार पूरी तरह से बंद रहे इसके लिए व्यक्तिगत रूप से भी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया जा रहा है।दीपावली की तरह हो रौशनी ईसरानी एवं जसवानी ने सभी व्यापारियों से यह भी आग्रह किया है कि दीपावली जो रौशनी की गई थी, वह सामग्री हर व्यापारी एवं व्यक्ति अगले साल की दीपावली के लिएसंभालकर रखता है, लेकिन इस बार उस रौशनी की सामग्री को चैटीचंड पर अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर सजाएं और देश तथा दुनिया को दिखा दें कि हम स्नातनी हैं और भगवान झूलेलाल हमारे इष्ट देवता हैं।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :-सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने कहा चैटीचंड पर व्यापारी कारोबार बंद रखें..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com