728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- 26 मार्च को सांई साधराम साहिब का सत्संग सिमरन....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- 26 मार्च को सांई साधराम साहिब का सत्संग सिमरन....रविवार रात 8 बजे से संत हिरदाराम नगर दशहरे मैदान में होगा 

संत हिरदाराम नगर :- बहुत ही हर्ष की बात है कि संत नगर और भोपाल में सत्संग होने जा रहा है। शंहशाह सतगुरु साईं सतराम दास साहिब की अपार कृपा से परम पूज्य संत शिरोमणी सांई साधराम साहिब 26 मार्च को भोपाल पहुंच रहे हैं। इस शुभ अवसर पर सुख सिमरन समारोह का भव्य अयोजन सांई साधराम साहिब के सानिध्य मे होने जा रहा है। 26 मार्च रविवार रात 8 बजे से संत हिरदाराम नगर दशहरे मैदान में होगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा भव्य स्वागत एवं विशाल शोभा यात्रा थाना संत हिरदाराम नगर के सामने स्थित पेट्रोल पंप से दशहरा मैदान तक 8:00बजे निकाली जाएगी। जगत कल्याणी पूज्य श्री अखण्ड धूनी साहिब जी का भोग साहिब एवम हुजूर स्वरुप साईं साधराम साहिब के मुखारविंद सतसंग भोपाल के संत सतराम धाम में 27 मार्च को होगा। नाम दान दोपहर 2 बजे संत सतराम धाम, रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक जगत कल्याणी पूज्य श्री अखण्ड धुनि साहिब जी का पाठ नाम सिमरन सतसंग होगा

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- 26 मार्च को सांई साधराम साहिब का सत्संग सिमरन.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com