728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा बताने वाले बच्चो को किया जाएगा पुरस्कृत

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा बताने वाले बच्चो को किया जाएगा पुरस्कृत

संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हनुमान चालीसा बताने वाले बच्चो को दिनांक 04 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को मां काली मंदिर हलालपुरा, भोपाल में प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष राज बिजोरिया ने बताया कि बच्चे हनुमान चालीसा वीडियो के माध्यम से 7470822287, 9893949776, 9893134754 एवं 7000587600 पर अपना नाम एवं घर का पता लिखकर दिनांक 01 अप्रैल 2023 तक भेज सकते हैं।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा बताने वाले बच्चो को किया जाएगा पुरस्कृत Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com