AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- रवि प्रदोष पर किया गया भगवान शिवजी का अभिषेक हनुमान जन्मोत्सव पर किया जाएगा हनुमान चालीसा का हवन
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा दिनांक 19 मार्च 2023 दिन रविवार को मॉं काली मंदिर हलालपुरा में रवि प्रदोष के पावन पर्व पर भगवान शिवजी का अभिषेक, रुद्राष्ठकम एवं आरती की गयी। इस अवसर पर सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर आनंद सबधाणी, अशोक भगवानिया सरपंच, भाजपा नेता महेश खटवानी उपस्थित थे। समिति के अर्चक पुरोहित पं. राज कुमार गर्ग ने बताया कि रवि प्रदोष व्रत को करने से सुखी जीवन और लंबी आयु प्राप्त होती है साथ ही शिवजी के आशीर्वाद से रोगो से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि आगामी 06 अप्रैल 2023 को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक साधारण बैठक कर सबको कार्यक्रम की सूचना दी जाएगी जो कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा का हवन कर लंगर किया जाएगा। शिव अभिषेक करने वालो में सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर आनंद सबधाणी, अशोक भगवानिया सरपंच, भाजपा नेता महेश खटवानी, बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, अर्चक पुरेाहित पं. राज कुमार गर्ग, सचिव जगदीश सावले, राजकुमार धानुक, तरुण गौर, मुकेश खरे, शिवानी शर्मा एवं आयुष शर्मा उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment