AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा एन्युअल अवॉर्ड सेरेमनी में संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य सम्मानित
डिपार्टमेंट ऑफ कन्टीन्युइंग एजुकेशन एंड एक्सटेंशनए बरकतउल्ला विश्वविद्यालयए भोपाल एवं सोसायटी ऑफ रिसर्च इन एजुकेशन एंड एक्सटेंशनए भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय मंथली एजुकेशनल डायलॉग ;एमईडीद्ध एवं एनुअल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। डॉण् हेमंत खंडाईए विभागाध्यक्षए डिपार्टमेंट ऑफ कन्टीन्युइंग एजुकेशन एंड एक्सटेंशनए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में प्रदेश के अनेक जिलों से कई शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रतिभागिता की। इस कार्यक्रम में डॉण् डालिमा पारवानीए प्राचार्यए संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम शिक्षण एवं शोधकार्य में सर्वश्रेष्ठ योगदान हेतु देवी अहिल्या मेमोरियल अवॉर्ड फॉर वुमन इंपावरमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही डॉण् सुनीला चौबेए विभागाध्यक्षए शिक्षा संकायए संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय को भी शिक्षाश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय एक अग्रणी एवं स्थापित नाम है। शिक्षा के क्षेत्र में ये वर्तमान उपलब्धि महाविद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता स्तर एवं सतत् नवाचार अधिगम को रेखांकित करती हैं। इस उपलब्धि एवं सम्मान के लिए महाविद्यालय प्रबंधन एवं समस्त शिक्षकगण ने उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment