728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाली छात्राओं एवं

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाली छात्राओं एवं अभिभावकों हेतु श्स्वागत एवं परिचयश् सत्र का आयोजन.....

 परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी की असीम अनुकंपा एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के पावन सानिध्य व मार्गदर्शन में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के अभिभावकों से संपर्क हेतु श्स्वागत एवं परिचयश् सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जीए सचिव एण्सीण् साधवानीए विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानीए विद्यासागर पब्लिक स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर जयश्री मूर्तिए कोऑर्डिनेटर रीटा आहूजाए अभिभावक गण एवं विद्यालय की शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने छात्राओं को प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर असीम आशीष एवं शुभकामनाएँ प्रदान कर अपने आशीर्वचनों में कहा कि शिक्षा के साथ.साथ बच्चों में संस्कारों का रोपण आवश्यक है जिससे वे भविष्य में गुणवत्तापूर्ण नागरिक बनेंगे। माता.पिता अपने बच्चों के प्रथम नायक होते हैं जिन्हें बच्चा स्वीकार करके चलता है व अनुसरण करता है।


अतः माता.पिता के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों को व्यवहारिक गुणों की भी शिक्षा प्रदान करें।  विद्यालय परिवार भी विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। आगे आपने कहा कि बड़ा आदमी बनने के लिए सही सोच होनी चाहिए। माँ ही बच्चों को बचपन से सही सोच व अच्छे गुण देती है। मनुष्य का सम्मान रंग. रूप से नहीं बल्कि उसकी वाणी व व्यवहार से होता है इसलिए अपने बच्चों को सही .गलत का अंतर समझाएंँ व उन्हें अच्छी आदतें जैसे कि सुबह उठकर पक्षियों को दाना.पानी देनाए प्रतिदिन आरती करना आदि के लिए प्रोत्साहित करें।आगे आपने पाँचांग प्रणाम का महत्व समझाते हुए कहा कि इसे करने से हमें बड़ों का पाँच गुना आशीर्वाद प्राप्त होता है।संस्था के सचिव एण्सीण् साधवानी ने नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की सुव्यवस्था प्रणालीए संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षा एवं विद्यालय के स्वस्थ्य एवं सुखद वातावरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए श्रद्धेय भाऊजी द्वारा समय.समय पर अभिप्रेरणात्मक सत्रों का आयोजन किया जाता हैए जिससे विद्यार्थी अच्छी आदतों को स्वयं में आत्मसात करने का सतत् प्रयास करते हैं तथा वे समाज के सभ्य नागरिक बनकर समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं।सस्था की एकेडमिक डायरेक्टर  जय मूर्ति ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम अभिभावकों को इस नए विद्यालय में प्रवेश पाने हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्री.प्राईमरी कक्षाओं की तुलना में अब बच्चे का स्तर थोड़ा सा आगे बढ़ेगा जिसके लिये माता.पिता को भी मानसिक रूप से तैयारी करनी होगी। माता.पिता बच्चों को विद्यालय की उन सभी गतिविधियों से अवगत कराएँ जो उन्हें भविष्य में करनी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों के अच्छे मित्र बनने का प्रयास करें ताकि बच्चे उनसे अपना सौहार्दपूर्ण जुड़ाव महसूस कर सकें। उन्हें छोटे.छोटे कार्य देकर उनके भीतर आत्मविश्वास भरने का प्रयास करेंए उन्हें किसी कार्य की मनाही के लिए आदेश देने के स्थान पर समझाइश एवं मैत्रिपूर्ण व्यवहार करें। अभिभावक अपने बच्चों को तीज त्योहारों के बारे में बताते रहें ताकि अपनी संस्कृति और परंपराओं से बच्चे परिचित हों।


विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीटा आहूजा ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के विभिन्न नियमों से सभी छात्राओं व अभिभावकों को अवगत कराया। उन्होंने विद्यालय के सन्दर्भ में अति महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से अभिभावकों से यह आग्रह किया कि अभिभावक व शिक्षकों का संवाद स्वस्थ व निरंतर होना अत्यंत आवश्यक हैए जिससे बच्चा स्वस्थ मानसिकता के साथ विद्यालय और घर के बीच में सामंजस्य महसूस करता है। इसी क्रम में उन्होंने विद्यार्थियों से संप्रेषण कर उनमें उत्साह एवं उमंग भर कर विद्यालय के नियमों का परिचय दिया। साथ ही उन्होंने कक्षा पहली अएबएस की कक्षा अध्यापिकाओं से सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का परिचय करवाया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य  अमृता मोटवानी ने संस्था के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय सिद्ध  के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सत्र में उपस्थित सभी सम्मानीय जनोंए अभिभावकोंए शिक्षिकाओं एवं प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोगी सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। आपने अपने वक्तव्य में कक्षा पहली की छात्राओं को समय पर विद्यालय आने तथा अच्छी बातों को सीखने हेतु प्रोत्साहित किया तथा इसी क्रम में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल की शिक्षिका सुश्री मीनल सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सत्र 2023.24 हेतु विद्यार्थियों को बेल्टए मोनोए पाठ्यक्रम व बस सहमति प्रपत्र प्रदान किया गया साथ ही अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के लिए बिस्किट एवं चाय की व्यवस्था की गई।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाली छात्राओं एवं Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com