728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- विजय नगर लालघाटी में धूमधाम से मनाया जाएगा नया साल......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- विजय नगर लालघाटी में धूमधाम से मनाया जाएगा नया साल......

चेतीचाँद पर राम-श्याम पार्टी का होगा परफॉर्मेंस- आनंद सबधाणी सिंधी समाज उत्थान पंचायत, विजय नगर, लालघाटी, भोपाल द्वारा इस साल भी चेतीचांद के एक दिन बाद शनिवार 25 मार्च को झूलेलाल जयंती, गुड़ी पड़वा एवं हिंदू नव वर्ष पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, यह कार्यक्रम मृत्युंजय मंदिर प्रांगण, टाटा शोरूम के पीछे, विजय नगर, लालघाटी, भोपाल में शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा जिसमें भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की गई है। ज्ञात है कि पिछले वर्ष भी मुंबई की सिंधी समाज की सबसे बड़ी कलाकारा सुश्री काजल चंदीरामानी ने भोपाल आकर विशेष प्रस्तुति दी थी और इस बार कार्यक्रम को भव्य रुप देते हुए राम-श्याम एवं पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंचायत के अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने बताया कि 22 मार्च को शाम 7 बजे मूर्ति स्थापना, 23 मार्च को सुबह 8 बजे प्रभात फेरी, 23 मार्च को दोपहर 3 बजे जुलूस में भी भोपाल के लोगों से आने की अपील की है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतापराय तनवानी, इंदर दास मेंघानी, राधेश्याम नाथानी, किशन आसुदानी, कैलाश शर्मा, कमल वच्छानी, मनोहर असुदानी, किशन मूरजानी, नंदलाल मोतियानी, अर्जुन वाधवानी, प्रदीप ममतानी, अशोक शोभानी, गणेश नथानी, मोतीराम मेघानी, गीता सचदेव, गीतू सदानी, गौरी चंदानी, सुशीला सुशी, कृष्णा मुरजानी, रेखा देवी, सरिता नथानी, गोपाल हरीसिंहानी, कन्हैयालाल सुखवानी, डॉ राकेश गुलानी, हीरानंद गनवानी, अशोक टिलवानी, ओमप्रकाश मेंघानी, डॉक्टर बुधवानी, कैलाश आसुदाणी, अशोक वीधानी, मोहन मंशानी, अशोक तीर्थाणी, तपेश कुमार, हरीश छुगाणी, ज्योति डुलानी, रमा वाधवानी। जवाहर देवनानी, ललित सोनी, ललित लछवानी, सुधीर ग्वालानी, कपिल कुमार आदि सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है।

     आनंद सबधाणी

   डायरेक्टर एवं शिक्षाविद


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- विजय नगर लालघाटी में धूमधाम से मनाया जाएगा नया साल...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com