AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवयुवक सभा मे वरिष्ठ समाज सेवी बसंत चेलानी करवायेगे नवायुवक सभा के चुनाव
संत हिरदाराम नगर, बैरागढ़ की अग्रणी सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था नवयुवक सभा के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 संत हिरदाराम नगर के वरिष्ठ समाज सेवी बसंत चेलानी करवायेगे बसंत चेलानी को नवयुवक सभा की साधारण सभा की मीटिंग में सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी बनाया गया बसंत चेलानी चुनाव अधिकारी नियुक्त होते ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। 9 अप्रेल 2023 को चुनाव सम्पन्न होगे। बसंत चेलानी इससे पूर्व पत्रकार संघ और पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव कुषलतापूर्वक निष्पक्ष ढंग से करवा चुके है। जिससे उनकी बहुत ही तारीफ हुई। नवयुवक सभा के अध्यक्ष विष्णु गेहानी, वासदेव वाधवानी, सुरेष राजपाल, धर्मप्रकाष मोटवानी, ईष्वरलाल हिमथानी, कलम प्रेमचन्दानी, लक्ष्मीचन्द नरयानी, बसंत चेलानी को नियुक्ति पत्र देते हुए।सुरेष राजपाल
उपाध्यक्ष
0 Comments:
Post a Comment