AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्था मातृभूमि ने हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्री व चैतिचांद का 1001 दीया जलाकर व भव्य आतिशबाज़ी से किया स्वागत
संस्था मातृभूमि द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष,चैत्र नवरात्री चैतिचांद गुडीपडवा व अन्य पर्वों का स्वागत स्थानीय चंचल चौराहे पर दीये जलाकर व भव्य आतिशबाज़ी के साथ किया जिसमें मुख्य रूप से वेदान्त संत लाल साई जी मौजूद रहे संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपुत ने कहा कि संस्था हमेशा से हिंदू संस्कृति एवं सभ्यता को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती है आज हमें अपने नव वर्ष से युवाओं को परिचित कराना है क्योंकि यही हमारी संस्कृति का नया वर्ष है जिसका स्वागत हमें उत्साह और उमंग से करना चाहिए संत श्री लाल साई जी ने भी संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रम की तारीफ़ की इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्ष भारतीय मूलचंदानी उमेश नागर,सुमित आहूजा शेट्टी चंदनानी ,नीलेश हिंगोरानी ,सोनू मेघानी ,लालू दादलानी ,नरेंद्र विष्ट ,किशोर पहलाजानी दीप झुरानी मुस्कान हीरानंदानी सीमा लाल वानी,रीना पोद्दार ,पीयूष गिरी ,कुनाल गौहर मनीष रजक लोकेश बैरागी आदि मौजूद थे

0 Comments:
Post a Comment