AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ऐतिहासिक शोभायात्रा से सिंधी समाज की एकता बढ़ेगी - मुकेश महाराज
संत हिरदाराम नगर :- ऐतिहासिक शोभायात्रा से सिंधी समाज की एकता बढ़ेगी - मुकेश महाराज
चैतीचांद शोभा यात्रा के संबंध में शोभा यात्रा के संयोजक कन्हैया इसरानी ने वेदांत संत लाल साईं जी के साथ भोले के दरबार मैं पहुंचकर प्रसिद्ध कथा वाचक मुकेशजी महाराज को शोभायात्रा में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया एवं निवेदन किया कि वे अपने सभी साधकों के साथ शोभायात्रा में शामिल हो इस पर कथावाचक मुकेश महाराज ने भी शोभायात्रा के संयोजक कन्हैया इसरानी और वेदांत संतलाल साईं के प्रयासों की सराहना की और अधिक से अधिक संख्या में अपने साधकों के साथ जुलूस में शामिल होने के प्रस्ताव को स्वीकार किया मुकेश जी महाराज ने यह भी कहा कि सारे सिंधी समाज को और सिंधी समाज के संतो को एक कड़ी में जोड़ना बहुत प्रशंसनीय कार्य है साथ ही उन्होंने कहा कि ऐतहासिक शोभा यात्रा निकलने से सिंधी समाज की एकता को नई ताकत मिलेगी और इसका दायित्व किसी एक व्यक्ति का नहीं पूरे समाज का है साथ ही उन्होंने सिंधी समाज के सभी लोगों को पूरे परिवार सहित शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की इस अवसर पर वेदांत संतलाल साईं कथावाचक संत मुकेश महाराज कार्यक्रम संयोजक कन्हैया इसरानी, महेश खटवानी, अर्जुन दास गुरबाणी ,मधु घनशानी ,प्रकाश विधानी, प्रवीण होतवानी, रमेश वाधवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment