728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों को बाटा गया राशन.

 MANOJ SHARMA MO-8109307435 

संत हिरदाराम नगर :- अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों को बाटा गया राशन.


आज मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए चलाए जा रहे हैं #प्रधानमंत्री_गरीब_कल्याण_अन्न_योजना के अंतर्गत #अन्नोत्सव_कार्यक्रम में संत हिरदाराम नगर  की दुकान क्रमांक 9 स्टेशन रोड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी हितग्राहियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया भाजपा नेता किशन अच्छानी के आदित्य में  हुए कार्यक्रम में सभी हितग्राहियों ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का लाइव उद्बोधन सुना श्री अच्छानी ने कहा कि  आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1 करोड़ 15 लाख परिवारों को नाममात्र शुल्क पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। #COVID19 काल में दोनों लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों को निःशुल्क राशन देने का कल्याणकारी निर्णय लिया। गरीबों को छत देने के लिए उन्होंने आवास योजना के अंतर्गत 32 हज़ार करोड़ से अधिक की राशि दी। #AyushmanBharat योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 2.5 करोड़ गरीब लोगों के कार्ड बनाये गए हैं। इन गरीबों को निःशुल्क इलाज मिलेगा। ऐसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को पाकर हम धन्य हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 8,832 लोगों को हमने अभी बाढ़ से बचाया। ऐसे संवेदनशील प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देने के लिए कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूँ। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा पूर्व पार्षद संध्या दीदी केसर दीदी , मुस्कान हीरानंदानी, अजीत आडवाणी, विजय लेखवानी, बाबू भाई , आदि सहित हितग्राही भाई एवं बहनों उपस्थित थे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों को बाटा गया राशन. Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com