AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर कल 4 जुलाई से श्रावण मास का शुभारंभ
श्रावण मास 4 जुलाई से श्रावण का होगा शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत के सदस्य विष्णु विश्वकर्मा द्वारा 2 महीने भगवान शिव का अभिषेक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा कराया जाएगा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर कल 4 जुलाई से श्रावण मास का शुभारंभ है । पूर्व जिला पंचायत के सदस्य विष्णु विश्वकर्मा द्वारा श्रावण मास के पावन पर्व पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा अभिषेक कराया जाएगा । पंडित रवि पटेरिया ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष श्रावण मास 2 महीने पढ़ रहे 59 दिवसीय पवित्र श्रावण मास दिनांक 4 जुलाई से 31 अगस्त तक । इस वर्ष अधिक मास पुरुषोत्तम मास एक माय बढ़ जाने के कारण यह पवित्र श्रावण मास फाइव नाइन दिवस का होगा । शुभ संयोग 19 वर्ष के बाद बन रहा है। यह अधिक मास भगवान शिव का सबसे प्रिय मास कहलाता है। शास्त्रों के अनुसार इस माय मैं किए गए कोई भी पुण्य कार्य पूजा-पाठ, दान, जप, सेवा 100 गुना ज्यादा फल प्राप्त होता है । पंडित रवि पटेरिया ने नुक्कड़ वाली माता मंदिर प्रातः 6.00 बजे से अभिषेक एवं शाम 6.00 बजे प्रति सोमवार को विशेष अभिषेक किया जाएगा और अधिक मास शिव पुराण शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जाएगा ।
0 Comments:
Post a Comment