728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- 50 भक्तों का जत्था निकला अमरनाथ यात्रा पर - आनंद सबधाणी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- 50 भक्तों का जत्था निकला अमरनाथ यात्रा पर - आनंद सबधाणी

अमरनाथ की यात्रा को तीर्थों का तीर्थ कहा जाता है क्योंकि यहीं पर भगवान शिव ने माँ पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था- आनंद सबधाणी लालघाटी, हलालपुर, हनुमानगढ़, विजय नगर, सुल्तानिया रोड सहित हुज़ूर क्षेत्र के लगभग 50 शिव भगतों का जत्था आज अमरनाथ यात्रा के लिए संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ।संयोजक आनंद सबधाणी ने बताया कि हमारे क्षेत्र के 50 बहनों और भाइयों का जत्था 2 जुलाई को भोपाल से चलकर जम्मू और फिर पहलगाम, चंदनवाड़ी के रास्ते बाबा बर्फ़ानी के दर्शन कर बालटाल से होता हुआ वैष्णोदेवी के दर्शन कर 9 दिनों की यात्रा पूर्ण कर वापस भोपाल आएगा।
आज स्टेशन पर आनंद सबधाणी, जितेंद्र डागा, नरेश ज्ञानचंदनी, अनिल शर्मा, सावन कुमार, राहुल बबेले ने सभी को शाल-माला पहनाकर बम बम भोले के जयकारों के साथ रवाना किया।यात्रा में भोपाल से वंदना सूर्यवंशी, विशाल शर्मा, राहुल मालवीय, दिनेश सूर्यवंशी, विजय शर्मा, राहुल सूर्यवंशी, आयुष रायकवार, द्वारका राव, रुचि सूर्यवंशी, आकाश रेकवार, आशीष मालवीय, आयुष कुमार, विशाल शर्मा, राहुल मालवीय, दिनेश कुमार, पीयूष शर्मा, विजय शर्मा सहित कुल 50 भक्त मालवा एक्सप्रेस से रवाना हुए।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- 50 भक्तों का जत्था निकला अमरनाथ यात्रा पर - आनंद सबधाणी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com