AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में ‘गुरु पूर्णिमा’ महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
गुरू सेवा का फल ज्ञानाशीष है- श्रद्धेय सिद्ध भाऊ परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीष एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालानी एज्युकेशनल संस्थान द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में दिनांक को 03 जुलाई 2023 को गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को ऋषि वेदव्यास की जयंती एवं उनके अद्वितीय जीवन दर्शन से परिचित कराने के साथ मानव जीवन में गुरू का महत्व बताना था ताकि विद्यार्थी गुरू-शिष्य परंपरा की गरिमा, मर्यादा का अनुपालन कर सकें।अपने संप्रेषित संदेश में श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने सभी गुरुजनों एवं विद्यार्थियों को गुरू पूर्णिमा की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि गुरू सेवा का फल ज्ञान है, ज्ञान का फल अज्ञान से विरक्ति तथा ज्ञान का स्थायित्व और विरक्ति का फल सांसारिक बंधनों से मुक्ति है। इस हेतु हमारा मार्ग गुरू ही प्रशस्त करता है, इसलिए हम सदैव ही गुरू की आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर रहें।संस्था सचिव ए.सी. साधवानी ने परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी तथा श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के प्रति आसीम कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को आत्मीय शुभकामनाएँ संप्रेषित की।संस्था के डायरेक्टर अकादमिक गोपाल गिरधानी एवं प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबानी ने गुरू पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को मानव जीवन में गुरू के महत्व से परिचित कराते हुए गुरू-शिष्य पराम्परा की गरिमा, मर्यादा का अनुपालन करने पर प्रकाश डाला।विद्यालय की प्राचार्य एवं उप-प्राचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए माता-पिता एवं शिक्षक विद्यार्थियों के सच्चे पथ-प्रदर्शक है इसलिए जीवन में सुख व सफलता प्राप्ति के लिए उनका आज्ञाकारी होना परम आवश्यक है। विद्यार्थी जीवन में आत्मसात किए गए नैतिक मूल्य ही उज्जवल भवष्यि की नींव होते है।अवसर पर विद्यार्थियों एवं गुरूजनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया जिसमें गुरू-शिष्य परम्परा पर आधारित नृत्य नाटिक, भाषण आदि का समावेश था । साथ ही अंतर-सदनवार श्लोक प्रतियोगिता का आयोजनों किया गया जिसमें साधु वासवानी सदन प्रथम, साधु दयानंद सदन द्वितीय एवं साधु हीरानंद सदन तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
0 Comments:
Post a Comment