728x90 AdSpace

Latest News

अनूपुर :- आईएएस अभय सिंह ओहरिया का वीडियो हुआ वायरल गांव के मुखिया को जूता मारने की....

अनूपुर :- आईएएस अभय सिंह ओहरिया का वीडियो हुआ वायरल गांव के मुखिया को जूता मारने की....





जिले में पदस्थ आईएएस अभय सिंह ओहरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा वायरल यह वीडियो जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत मनोरा का बताया जा रहा है जिसमें अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ अभय सिंह ओहरिया  गांव के मुखिया को जूता मारने की बात कह रहे हैं दरअसल किसी निर्माण कार्य के विवाद को लेकर सीईओ जिला पंचायत ग्राम पंचायत मनोरा गए हुए थे जहां पर लोगों ने कहा जो हमारे मुखिया कहेंगे हम वही बात मानेंगे उस बात पर गुस्से में हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा का अवार्ड पाए हुए आईएएस अभय सिंह ओहरिया कुछ ऐसा कह गए जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है वायरल वीडियो यह बता रहा है किस तरीके से मुखिया को जूता मार कर भगाने की बात जिला पंचायत सीईओ कह रहे हैं मध्यप्रदेश में आदिवासी लोगों के साथ हाल ही में दुर्भावना को लेकर कई वीडियो वायरल हुए लेकिन शायद यह पहला मामला होगा जब कोई आईएएस गांव के मुखिया को सार्वजनिक तौर पर ग्रामीणों के बीच में जूता मारने की बात कहते हुए देखे या सुने जा रहे है  आइए आपको भी सुनाते हैं इस वीडियो में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया क्या कह रहे हैं हालाकि www.mpcgnews.live इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता....

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: अनूपुर :- आईएएस अभय सिंह ओहरिया का वीडियो हुआ वायरल गांव के मुखिया को जूता मारने की.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com