728x90 AdSpace

Latest News

सीहोर :- प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, लंबी वायरस का खतरा होते हुए भी आयोजित किया गया पशु व्यापार मेला

Himalaya Gohiya M. 9691909555

सीहोर :- प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, लंबी वायरस का खतरा होते हुए भी आयोजित किया गया पशु व्यापार मेला 

जिले की तहसील आष्टा में प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, प्रतिबंध के बाद भी पशु मेला आयोजित किया गया है.. 13 जुलाई को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में लंपी वायरस की संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए पशु मेला और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया था.. प्रतिबंध के बाद भी आष्टा में पशु मेला आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों पशु मेले एकत्रित दिखाई दिए..कलेक्टर के आदेश का खुलकर माखौल उड़ाया गया, जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने रहे..... विगत दिनों लंपी वायरस से संक्रमित दो दर्जन पशु निकले हैं वही दूसरे पशुओं में वायरस के लक्षण ना पहले इसके लिए 3 दिन का टीकाकरण चलाया गया और जिले में धारा 144 के आदेश जारी किए गए लेकिन एक बड़ी लापरवाही प्रशासन की उजागर हुई है जहां प्रतिबंध के बाद भी पशु मेला आयोजित हुआ.. मामले को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा है कि जिले के आष्टा में पशु मेला आयोजित हुआ है यह संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जाएगी और जो उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: सीहोर :- प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, लंबी वायरस का खतरा होते हुए भी आयोजित किया गया पशु व्यापार मेला Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com