AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- प्रसन्नता से दिए आशीर्वाद से बड़ी कोई शक्ति नहीं इस दुनिया में मां बाप गुरु की सेवा से बड़ी कोई भक्ति नहीं......
परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से नवयुवक सभा द्वारा संचालित अनन्दराम टी. शाहानी कन्या उ. मा. विद्यालय एवं सिंधु माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में दिनांक 03/07/2023 को विद्यालय में गुरु पूर्णिमा प्रबन्ध समिति की पावन उपस्थिति में मनाई गयी कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं संत हिरदाराम साहिब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया और अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट देकर किया गया इस अवसर पर कक्षा पहली से बारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने उद्बोधन में गुरुओं की प्रशंसा की और कहा कि उनके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहता है जो हमें आगे बढ़ने और स्वस्थ रहने की प्रेरणा देता हैं इस शुभ अवसर पर नवयुवक सभा के अध्यक्ष शिक्षाविद्ध विष्णु गेहानी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन, नम्रता होना सफलता की सीढ़ी है विद्यालय के संस्कार ही हमें आगे बढ़ने के लिए काम आते हैं माता पिता और गुरु ईश्वर के रूप हैं उनका आशीर्वाद हमेशा लेना चाहिए इस अवसर पर नवयुवक सभा के अध्यक्ष एवं प्रबंन्ध समिति के सदस्यों ने बोर्ड कक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी एवं विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई , इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विष्णु गेहानी, सम्मानीय संरक्षक वासदेव वाधवानी, सुशील वाधवानी , हीरो ज्ञानचंदान , उपाध्यक्ष महेश दयारामानी, महासचिव राजेश हिंगोरानी. सचिव सुरेश राजपाल, संयुक्त सचिव दिनेश वाधवानी, कोषाध्यक्ष धर्मप्रकाश मोटवानी, अंकेक्षक कन्हैयालाल रामनानी, शिक्षा समिति सदस्य कमल प्रेमचंदानी, पुरषोत्तम टिलवानी चंद कुमार संतानी , ओमप्रकाश टहिल्यानी , अजीत कुमार खत्री ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज प्राचार्या प्रिया बुधानी, के. टी. शाहानी प्राचार्य हरिओम अनन्दराम टी. शाहानी कन्या उ. मा. विद्यालय की प्राचार्या ज्योति चौहान , सिंधु माध्यमिक प्राचार्या प्रिया धर्मदासानी समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थीवर्ग उपस्थित हुए विद्यालय की प्राचार्या ज्योति चौहान ने सभी अतिथियों एवं प्रबंध समितियों का आभार व्यक्त किया ! मंच संचालन नेहा चेनानी द्वारा किया गया
0 Comments:
Post a Comment