AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- समाज को जोड़ने का काम करें -वेदांत संत लाल साईं महाराज
गुरू पूर्णिमा पर टेम्पल आफ सम्बोधि डूबा आध्यात्मिक रंग में भोपाल..राजधानी के अन्य क्षेत्रों की तरह संत हिरदाराम नगर में भी गुरू पूर्णिमा महोत्सव उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। वैसे तो कई जगह कार्यक्रम हुए लेकिन मुख्य समारोह वेदांत संत लाल साईं महाराज की दरबार टेम्पल आफ सम्बोधि पर हुआ. गुरु पूनम समारोह में क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा, महानगर बैंक के अध्यक्ष सुशील वासवानी, संत नरेश पारदासानी, सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी, पार्षद अशोक मारण, सिंधी समाज सेवा ट्रस्ट के सचिव रामकुमार सभनानी, कोषाध्यक्ष नरेश तोलानी, संस्कार स्कूल के सचिव बसंत चेलानी, पत्रकार हीरानंद गनवानी, बड़े भईया घनश्याम बूलचंदानी, सिंधी पंचायत महासचिव माधु चांदवानी, घनश्याम लालवानी, मोहन मीरचंदानी, महिला भाजपा नेत्री शीला शामनानी सहित अनेक गणमान्य नागरिको ने दरबार में मत्था टेका और लाल सांई महाराज से आशीर्वाद लिया।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को संबोधित/प्रवचन देते हुए लाल साईं महाराज ने गुरू की महिमा एवं गुरू की सेवा का विस्तार से वर्णन किया.. साथ ही उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ है, और वह ब्रम्ह स्वरूप है इसमें जितना हो सके पुण्य का सृजन करना चाहिए। लालसाई ने बताया कि हमें हमेंशा समाज को जोड़ने का काम करना है कभी भी तोड़ने की नीति न अपनाएं। जितना हो सके दूसरों को भला और सहयोग करें। अगर हमसे गलती हुई है तो दूसरों से क्षमा मांगे और अगर दूसरे ने गलती की है, उसे उसे क्षमा करना सीखें क्योंकि क्षमा करने व क्षमा मांगने वाले दोनो ही महान होते हैं। मन में कभी भी दुर्भावना, द्विवेष, छल, कपट बदला लेने की न भावना न ही चेष्टा रखें इससे न तो खुद का न ही दूसरों का भला होने वाला है। हम ऐसे नेक कर्म एवं निस्वार्थ सेवा कार्य करे जिससे दूसरों का उत्थान हो। हमारी नेकी और सेवा कार्यों की खुशबू दूर दूर तक फैले। लालसाई जी ने कहा भूलकर भी कभी किसी का अहित न करें। आपने कहा कि कर्म ऐसा करें कि बाद में पछताना ना पड़े।टेम्पल आफ सम्बोधित पूरी तरह से आत्यात्मिक रंग में रंगा हुआ मिला । यहां बड़ी संख्या में पधारे महिला व पुरूषों ने लाल साईं महाराज के सानिध्य में प्रभु भक्ति गीतों पर ईश्वर की आराधना की। इस मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिक भी ईश्वर की आराधना में लीन दिखे।। प्रसादी वितरण के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन्न हुआ। गुरूपूर्णिमा पर टेंपल ऑफ संबोधी में लाल साईं महाराज, उनके शिष्य और गणमान्य व्यक्ति भक्ति गीतों के माध्यम से ईश्वर की आराधना करते हुए।।
0 Comments:
Post a Comment