AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- जीवन का पथ जहां से शुरू होता है वो राह दिखाने वाला ही गुरू होता है श्रद्धेय सिद्ध भाऊ
एल.वी.एस. ग्रुप ऑफ स्कूल्स में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरूपूर्णिमा महोत्सव परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के कुशल मार्गदर्शन में लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकन्ड्री स्कूल, प्रेरणा किरण पब्ल्कि स्कूल, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स स्कूल एवं एल.वी.एस. प्ले स्कूल के छात्रों ने गुरू पूर्णिमा श्रद्धापूर्वक मनाया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर पर छोटे बच्चों द्वारा गुरू के सम्मान में ग्रीटिंग कार्ड, ड्राईंग बनाई गई एवं फैन्सी ड्रेस का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा एकलव्य की कहानी पर नाट्य प्रस्तुति दी गई जिसमें गुरू की महिमा का प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों ने भी गुरू पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए छात्रों को आशीर्वचन प्रदान किए और बताया कि इसी दिन वेदव्यास का भी जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों को आध्यात्मिकता की ओर जाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि उनके पहले गुरू उनके माता-पिता हैं जिनका जीवन में आशीर्वाद लेना जरूरी है। छात्रों द्वारा शिक्षकों को तिलक एवं आरती उतारकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सुखमनी पाठ साहिब, सुंदरकाण्ड एवं हनुमान चालीसा के पाठ का भी आयोजन किया गया।
0 Comments:
Post a Comment