AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अधिक मास के पावन पर्व पर सप्त दिवसीय शिव महापुराण एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण...
श्रावण मास के पावन पर्व पर सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से एवं शाम 5:00 बजे से भगवान शिव का रूद्र अभिषेक दूध दही शहद वेद मंत्रों द्वारा किया जाता है पंडित रवि पटेरिया ने जानकारी देते हुए कहा ईश्वर श्रावण मास के 2 महा एवं अधिक मास पड़ने पर बड़ा ही धर्म एवं पुण्य का कार्य है जो भी श्रद्धालु गण इस पूजन में सम्मिलित होना चाहते हैं वह समय के अनुसार सम्मिलित हो सकते हैं एवं अधिक मास के पावन पर्व पर गायत्री माता मंदिर की आरती 26 जुलाई से शिव महापुराण कथा का आयोजन रखा गया। जिसमें कथावाचक उज्जैन महाकाल से पधारेंगे चैतन्य स्वरूप महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2:00 से प्रभु इच्छा तक एवं मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग भक्त गणों द्वारा निर्माण किया जाएगा
0 Comments:
Post a Comment