AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता रैली निकाली निकाली गई.....
शांति नगर स्थित प्रकाश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पर्यावरण दिवस मनाया गया। सुबह विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य फादर , शिक्षकों एवं समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति में पर्यावरण मंत्री अरुण चौहान एवं महक ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।प्राचार्य फादर प्रफुल्ल चंद इंदवार, उप प्राचार्य सिस्टर जॉली,सिस्टर प्रणिता आदि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।पर्यावरण संरक्षण की जनजागृति के लिए विद्यार्थियों के द्वारा शाला परिसर से लेकर शांति नगर स्थित बालवाड़ी तक रैली निकाली जिसमें शिक्षकों के साथ विद्यार्थी हाथ में पोस्टर एवं बैनर लेकर चल रहे थे।"सोच बदलो देश बदलो पर्यावरण को संरक्षित कर लो "आदि नारे लगा रहे थे। बालवाड़ी में नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ सिस्टर ने हमारे प्राचार्य फादर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्राचार्य जी ने जल,थल,वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के विषय में बताकर वृक्षारोपण का महत्व समझाया।शिक्षक शिव बहादुर पाल ने सभी को धन्यवाद दिया। विद्यालय आकर रैली का समापन हुआ।
0 Comments:
Post a Comment