AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन....
सोमवार, दिनांक 3 जुलाई, 2023, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी एवं सभी विभागों की शिक्षिकाएँ उपस्थित थीं।कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि स्वामी हिरदाराम साहिब के छात्राचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरू का हम सभी के जीवन में बहुत महत्त्व होता है। गुरू के सानिध्य में रहकर ही हम ज्ञान को प्राप्त कर अपने जीवन के लक्ष्य को पा सकते हैं। हम सभी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं अतः हमें भी अपने छात्रों के लिए मार्गदर्शक के रूप में सदैव तत्पर रहना चाहिए। हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली है कि हमें संत से सम्बद्ध शिक्षण संस्थान में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है और गुरू रूप में श्रद्धेय सिद्ध भाऊ समय-समय पर हमें मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।आपने कहा कि ‘गुरू ज्ञान का प्रकाशमय दीया होता है, मार्गदर्शक का स्वरूप है,सत्य का प्रेरक है और प्रेम का विरासतदार है। उनकी कृपा और आशीर्वाद से हम अनंत उजाले की ओर बढ़ते हैं।इस अवसर पर एक ‘गुरू: वर्तमान परिपेक्ष्य में’ सभी शिक्षिकाओं के लिए ऑफलाइन एवं छात्राओं के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा - शिक्षक वर्ग में प्रथम स्थान प्रो. बबिता गोस्वामी, प्रो. अपूर्वा साकी द्वितीय और तृतीय स्थान पर डॉ. डालिमा पारवानी रहीं। वहीं छात्राओं में प्रथम स्थान पर कु. कशिश सोनी, बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष, कु. खुशी वर्मा, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष एवं कु. निहारिका विश्वकर्मा बी.कॉम. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर अनेक शिक्षिकाओं ने गुरू की महत्ता बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए और गुरू-शिष्य परंपरा पर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का सफल संचालन विभा खरे द्वारा किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन ने लिटरेरी कमेटी को हार्दिक बधाई देकर विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की गई।
0 Comments:
Post a Comment