AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांत बैठक में नियुक्ति की गई।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांत बैठक में महानगर एवं हुजूर विधानसभा में पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई तथा संबंधित दायित्व प्रदान कर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी गई संगठन द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किए गए डॉक्टर जितेंद्र मिश्रा प्रांत महामंत्री इंडिया हेल्थ लाइन कैलाश गौर महानगर अध्यक्ष हेमराज केथैले महानगर महामंत्री उदित जोशी महानगर उपाध्यक्ष मुकेश अहिरवार महानगर मंत्री विशाल जोशी हुजूर विधानसभा जिला अध्यक्ष आरबीडी संजय मैहर जिला मंत्री हुजूर विधानसभा आरवीडी साथ ही संजीव पचोरी एवं अमर को भी दायित्व दिए गए जिनकी घोषणा केंद्रीय मंत्री प्रदीप गौर ने की एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए।
0 Comments:
Post a Comment