AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सुरेश जसवानी सिंधी महा पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त अनेक संगठनों ने दी बधाईयां प्रांतीय सिंधी महा पंचायत मध्यप्रदेश
भोपाल। संत हिरदाराम नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं जनर्लिस्ट सुरेश जसवानी को मध्यप्रदेश सिंधी समाज की अग्रणी सामाजिक संस्था प्रांतीय सिंधी महा पंचायत का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सुरेश जसवानी की सामाजिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए मध्यप्रदेश सिंधी महा पंचायत के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में उन्हें महा पंचायत का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। कार्यकारिणी की सहमति से यह नियुक्ति मध्यप्रदेश सिंधी महा पंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष भोपाल के नितेश लाल एवं प्रांतीय महासचिव दमोह के संजय रोहड़ा ने की है। यहां बता दें कि सुरेश जसवानी संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव, अभा सिंधी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मप्र सिंधी युवा समाज के संस्थापक अध्यक्ष सहित अनेक संस्थाओं से जुड़े हैं। इस नियुक्ति पर उन्हें संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक ईश्वरदास हिमथानी, वासुदेव वाधवानी, प्रकाश मीरचंदानी, रमेशलाल आसवानी, अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ईसरानी, उपाध्यक्ष संत नरेश पारदासानी, जगदीश आसवानी, नरेश चोटरानी, रामचंद सभनानी, सचिव रमेश हिंगोरानी, कोषाध्यक्ष मंघाराम मेंघवानी,सलाहकार मूलचंद वीधानी, मनोहर वीधानी, कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, महासचिव दिनेश वाधवानी, संस्कार संस्था के सचिव बसंत चेलानी, वरिष्ठ शिक्षाविद विष्णु गेहानी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी सहित अनेक सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने बधाई दते हुए सिंधी महापंचायत के अध्यक्ष एवं महासचिव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 Comments:
Post a Comment