728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्रार्थना सभा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध  हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्रार्थना सभा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गुरुओं के बताए मार्ग का अनुसरण करने से ही जीवन सफल होता है, गुरु हमारे मार्गदर्शक ही नहीं वरन् भविष्य निर्माता होते हैं । गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज दिनांक  03:07:2023 को गुरु पूर्णिमा पर्व पूर्ण उत्साह के  साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती एवं परमहंस संत हिरदाराम साहिब के चरणों में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर  किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी हमारे गुरु हैं उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहता है। गुरु जीवन में आने वाली प्रत्येक कठिनाई दूर करते हैं एवं कदम- कदम पर हमारा मार्गदर्शन करते हैं , इसलिए गुरु के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। हमारे गुरूजन किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा भी देते हैं जिससे हमारा जीवन उज्जवल बनता है । आप ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु   भविष्य निर्माण के लिए कठिन परिश्रम करते हैं अतः प्रातः काल ईश्वर की प्रार्थना के साथ-साथ अपने शिक्षकों का भी अभिवादन करें व उनके प्रति कृतज्ञ रहें। आपने सभी शिक्षकों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। इसी कड़ी में कक्षा दसवीं की छात्रा टीना लालवानी द्वारा "गुरु गोविंद दोऊ खड़े. .. दोहे के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए बताया  कि माँ हमारी प्रथम गुरु है,  गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं एवं गुरु की महिमा अनंत है जिसका वर्णन करने के लिए कोई लेखनी नहीं बनी है।इसी तारतम्य में कक्षा सातवीं  की छात्राओं द्वारा मधुर स्वर में गुरु वंदना प्रस्तुत कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए व कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा *झूमे धरा झूमे गगन* गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया । गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी.साधवानी, अकादमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी , प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबानी, विद्यालय प्राचार्य अमृता मोटवानी, उप प्राचार्य रेखा केवलानी, कोऑर्डिनेटर, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी आन्या चौहान के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।  


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्रार्थना सभा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com