AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 29 से 31 जुलाई को मध्य प्रदेश काँग्रेस राज्य स्तरीय सिंधी कल्याण समिति का प्रान्तीय अधिवेशन"
सन सिटी गार्डन लाल घाटी में २९जुलाई को प्रात: १०. ३० बजे होगा.सम्मेलन का का शुभारंभ मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष, मप्र काँग्रेस कमेटी कमलनाथ व मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद (राज्यसभा) दिग्विजय सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर होगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी सेन्ट्रल पंचायत,भोपाल के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख सचिव,म.प्र.विधान सभा माननीय भगवान देव ईसरानी करेंगे प्रदेश के सिंघी समाज के लिये अपनी प्रकार के पहले इस तीन दिवसीय आयोजन में अलग-अलग विद्वान वक्ताओं के ६ सत्र होंगे .कार्यक्रम में प्रदेश की 50 से अधिक विधानसभाओं के काँग्रेस नेता शामिल होंगे.कार्यक्रम में मशहूर इतिहासकार,दिल्ली से अशोक पांडेय जिन्होंने कश्मीरनामा ,कश्मीर और कश्मीरी पंडित, उसने गाँधी को क्यों मारा आदि कई किताबें लिखी हैं, के अलावा "नेहरू मिथक और सत्य" के लेखक पीयूष बबेले मप्र काँग्रेस के महासचिव मृणाल पंत जैसे वक्ताओं के काग्रेस के विचार,विरासत के अलावा संविधान और देश के फेडरल स्ट्रक्चर पर भी व्याख्यान होंगे.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भगवान देव ईसरानी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस और सिंधी समाज के ऐतिहासिक सम्बन्धों पर रोशनी डालेंगे. कार्यक्रम में शामिल विभिन्न विधानसभाओं के नेता अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे,और वक्ताओं से प्रश्नोत्तर का काल भी रहेगा. काँग्रेस और उसकी विचारधारा का संदेश घर- घर पहुंचे,इस बारे में भी विचार किया जाएगा इस कार्यक्रम के जरिये काँग्रेस पार्टी की सर्व धर्म समभाव ,सभी के लिए स्वतन्त्रता, समानता एवं बंधुत्व की भावना का प्रचार करना भी है.दिनेश मेंघानी संयोजक,मप्र काँग्रेस राज्य स्तरीय सिंधी कल्याण समिति
0 Comments:
Post a Comment