AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :-70 साल से निरंतर रामचरितमानस (रामायण) का पाठ कर रहे - संत सियाराम बाबा
बाबा सियाराम ग्राम भट्टीयाण जिला खरगोन(मध्य प्रदेश) आयु 95 वर्ष 70 साल से निरंतर रामचरितमानस (रामायण) का पाठ कर रहे साक्षात भगवान मां नर्मदा किनारे पर 12 साल तक नीम की पत्तियां खाकर जीवन व्यापम किया बाबा जी का दर्शन करने पहुंचे हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार संत नगर साथ हीरो फैंस क्लब के नानक दादलानी जितेंद्र रंगवानी जय टिलवानी अंकित जैन अशोक तनवानी राजकुमार दादवाणी माधु घनशानी नरेंद्र बाबा का दर्शन किया और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
0 Comments:
Post a Comment