AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- इन दिनों शहर में हर तरफ़ माँ दुर्गे की आराधना और गरबे की धूम मची हुई
एक साथ एक ताल पर थिरक रहे हैं हज़ारों कदम इसी कड़ी में भोपाल के जाने माने शिक्षाविद आनंद सबधाणी ने भी पंडाल में महाआरती के उपरांत पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया नृत्य किया। संवाददाता द्वारा पूछने पर आनंद ने बताया यह वर्ष पूर्ण रूप से राम लला को समर्पित है, आज ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे राम भगवान अयोध्या से भोपाल भ्रमण के लिए निकले हैं हमारे पंडाल और हम सभी पर उनका आशीर्वाद बरसा रहे हैं।
0 Comments:
Post a Comment