728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- उमंग, उत्साह एवं ऊर्जा का महाकुंभ एस. एच. आई. एम. जिज्ञासा....

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- उमंग, उत्साह एवं ऊर्जा का महाकुंभ एस. एच. आई. एम. जिज्ञासा....

मध्य प्रदेश के 70 से ज्यादा स्कूलों के 2000 से ज्यादा प्रतियोगी जहाँ अपनी असीम प्रतिभा एवं उत्साह का प्रदर्शन कर रहे हों, वो मंच है संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट का मेगा फेस्टिवल "एस.एच.आई.एम जिज्ञासा-2024"। आठवें वर्ष में प्रवेश करते हुए इस मेगा इवेंट में उमंग एवं सृजनात्मकता के नए आयाम देखने को मिले। जहाँ डांस कॉम्पटीशन में राजस्थानी एवं पंजाबी डांस पर तालियां बज रही थी; वहीं सिंगिंग कॉम्पीटीशन में प्रतिभागियों के साथ साथ दर्शक भी गुनगुना रहे थे। जहां रंगोली प्रतियोगिताओं में अलग-अलग रंग कई संदेश दे रहे थे; वहीं पर कोलाज मेकिंग के द्वारा प्रतिभागियों ने अपनी क्रिएटिविटी को मूर्त रूप दिया। निर्णायकों ने जब सोलो डांस, ग्रुप डांस, रंगोली, पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, फोटोग्राफी, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, पेपर ड्रेस की सृजनात्मक रचना देखीं, तो वे अभिभूत हो गए।

क्विज कंपटीशन में एक के बाद एक राउंड में कश्मकश बढ़ रही थी कि कौन सी टीम जीतेगी। जिज्ञासा में आयुष एंड ग्रुप का स्पेशल का बैंड परफॉर्मेंस था, जिसमे सभी लोग बैंड के साथ एक धुन में गा रहे थे। उनके म्यूजिकल परफॉर्मेंस ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। खचाखच भरे हुए ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं की एनर्जी लेवल देखकर सभी ने संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। न केवल भोपाल के प्रतिष्ठित स्कूलों से बल्कि होशंगाबाद, शुजालपुर, सीहोर, आष्टा, बीना, कुरावर एवं अन्य जगहों से भी छात्र-छात्राएं आए थे, जो प्रतिभा के इंद्रधनुषी महाकुम्भ "जिज्ञासा" की सुनहरी यादें अपने साथ ले गए हैं। इन सभी प्रतिभागियों के लिए ये एक यादगार इवेंट बन गया, जिसमें उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। सभी प्रतिभागी स्कूलों के शिक्षकों ने मुक्त कंठ से एस.एच.आई.एम की सराहना की। एम. बी. ए., एम. बी. ए. इंटीग्रेटेड एवं बी. बी. ऐ. की छात्राओं के द्वारा आयोजित किए गए इस इवेंट में सही मायनों में मैनेजमेंट सीखने को मिला। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री हीरो ज्ञानचंदानी जी एवं डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं चैंपियनशिप ट्रॉफी नवनिध हसोमल लखानी पब्लिक स्कूल भोपाल को प्रदान की गई, जिन्होंने अधिकतम गतिविधियों में भाग लिया एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रनर अप चैंपियनशिप ट्रॉफी सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोपाल को प्रदान की गई। प्रतिभागियों के चेहरे पर मेहनत को सफलता में बदलने की अपार खुशियां दिख रही थी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- उमंग, उत्साह एवं ऊर्जा का महाकुंभ एस. एच. आई. एम. जिज्ञासा.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com