AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्था मातृभूमि ने दीपावली पर्व पर बच्चों को बाँटी दीप सामग्री......
संस्था मातृभूमि द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली का पावन पर्व सेवा भारती के बच्चों के साथ इंद्रा नगर बस्ती में मनाया गया. संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने कहा कि दीपावली पर्व अंधियारे से उजियारे की ओर ले जाने का त्योहार हैऔर हमें ऐसे लोगों के बीच पहुँच कर जो आज भी इस प्रकाश के पर्व में अंधकार में है उनके बीच मनाना चाहिए ,संस्था द्वारा लगातार सेवा कार्यों के माध्यम से ऐसे लोगों के बीच पहुँचती है आज भी हम दीपावली के पर्व पर इन नन्हें मुन्ने बच्चों को दीप सामग्री (फटाके ,मिठाई दिए ,रंगोली) आदि बांटकर इन्हें शुभकामनाएं देते हैं इस अवसर पर संचालिका रीना पोद्दार, हेमंत अग्रवाल, विजय मालवीय, नेहा पोद्दार,कुणाल गौहर, पियूष गिरी, अजय नागर आदि मौजूद थे
0 Comments:
Post a Comment