AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत रविदास दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में गांधीनगर में विशाल रावण का दहन किया गया
गांधीनगर संत रविदास दशहरा उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधीनगर के बस स्टैंड पर रावण एवं मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय रामेश्वर शर्मा ने सर्वप्रथम भगवान श्री राम जी की तिलक लगाकर पूजा अर्चना की उसके बाद का वध किया गया इसके पक्ष टी विशाल जैन समूह को संबोधित करते हुए माननीय रामेश्वर शर्मा ने नगर वासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं एवं बधाई दी उन्होंने कहा कि सत्य को कुछ परेशान तो किया जाता है मगर पराजित नहीं हो सकता बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी को हम सब धूमधाम से मनाते हैं इससे पूर्व भगवान श्री राम लक्ष्मण माता जानकी एवं हनुमान जी की रथ के माध्यम से झांकी निकालकर गांधीनगर का श्री राम जी ने ब्राह्मण किया भव्य आतिशबाजी एवं ढोल डॉवको के धर्म प्रेमी बंदू नृत्य करते हुए हर्ष उल्लास के साथ विजय पर्व एक दूसरे को शुभकामनाएं दी समिति के अध्यक्ष मनोज घुसर ने आए हुए अतिथियों का गमछा बड़ी पुष्पमाला पहनकर माननीय रामेश्वर शर्मा राम बंसल रमेश हिंगोरानी स्वागत किया पूरा गांधीनगर बस स्टैंड प्रांगण श्री राम के जयकारों से गूंज उठा बड़ी संख्या में माताएं बहने एवं बच्चे रावण दहन के साक्षी बने इस अवसर पर जागरण का आयोजन भी किया गया समिति ने आए हुए समस्त जनमानस का आभार व्यक्त किया इस मौके पर मुख्य सलाहकार तुलसीराम बड़गोतिया कार्यक्रम प्रभारी योगेश हिंगोरानी कोषाध्यक्ष देवेंद्र योगी सेवकराम लालवानी डॉक्टर महेश कुमार गंनवानी नवल कुशवाहा बबलू कुशवाहा भीम सिंह राजपूत रितेश माहेश्वरी विकास चौकसे दीपक मीणा दीपक ठाकुर मालाराम यश खटीक हरीश कुमार सबनानी कमल लालवानी हरीश मोटवानी राधा राजपूत लव कुमार गुरनानी योगेश राजू सबनानी राजेश परवानी जगदीश लालवानी तुलसीराम जोटवानी दीपू धपानी आयुष घुसर एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर समिति में भाग लिया कार्यक्रम के पश्चात अहिरवार सेवा समाज के सदस्यों द्वारा मनोज घुसार का स्वागत किया गया
0 Comments:
Post a Comment