AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- राहुल नगर एकता समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चुनरी यात्रा आयोजन...
निषाद सेना के तत्वधान मे राहुल नगर एकता समिति द्वारा वर्ष 2017 से निरंतर हर वर्ष विशाल भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा हे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चुनरी यात्रा आयोजन चुनरी यात्रा राहुल नगर माता मन्दिर बैरागढ़ से चुनरी यात्रा निकाली गई जो की सन्त नगर के विभिन्न मार्ग साधू वासवानी स्कूल्,डा.ग्यानचन्दानी मार्ग जैन मंदिर,बस स्टेंड,से चंचल चोराहा,एवं विसर्जन घाट से होकर काली जी के मंदिर पर चुनरी यात्रा का समापन किया गया समापन के बाद प्रसाद बाटा गया कार्यक्रम मे अनेक महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे हुजुर विधायक रामेश्वर शर्मा ,राम बंसल,वार्ड पार्षद भाई भानू हिन्दू प्रमोद राजपूत एवं ओर समिति के सभी सद्स्यो के साथ अनेक श्रधालू उपस्थित रहे आयोजक टीम मे कार्यक्रम अध्यक्ष--भूरामाँझी (जिला अध्यक्ष निषाद सेना)कार्यक्रम उपाध्यक्ष सुरेश रैयकवार,प्रकाश माँझी,सचिन यादव,योगेश माँझी, भरत मेहरा,समेत समिति के सभी सद्स्य मोजूद रहे चुनरी यात्रा का स्वागत करने के लिये संत नगर के लोगो द्वारा बहुत उत्साह देखने को मिला एवं 10 से 12 जगह यात्रा का स्वागत किया गया
0 Comments:
Post a Comment