AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- ब्रह्मलीन स्वामी दंडी महाराज के आश्रम 51 ब्राह्मण द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं भंडारा का आयोजन रखा गया....
लालघाटी दीपावली मिलन समारोह के उपलक्ष में 51 ब्राह्मण द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं भंडारा का आयोजन रखा गया है जिसमें अनेक श्रद्धालुगण सम्मिलित परम पूज्य या शंभू दास महाराज दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के वरिष्ठ नेता विशाल पुरोहित पूर्व जिला पंचायत के सदस्य विष्णु विश्वकर्मा भोपाल विभाग सहसंयोजक अभिजीत पार्षद प्रियंका अनिल मिश्रा पार्षद कुसुम चतुर्वेदीपवन सिंह धाकड़ करण सिंह राजोरिया गांधीनगर के मंडल महामंत्री राधे महाराज भाजपा की नेत्री पूनम यादव अनीता मिश्रा पार्वती पांडे दीपाली दुबे समाजसेवा के दिनेश लाहोटी बबलू अग्रवाल जी मुख्य यजमान रोहित परमार राम ठाकुर ने सभी आए हुए विप्र ब्राह्मण देवता अतिथि तिलक लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक पंडित रवि पटेरिया ने धार्मिक सनातन आयोजन सफल के लिए शुभकामनाएं दी
0 Comments:
Post a Comment