AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- समाजसेवी किशोर साधवानी ने भोले के दरबार में शिव महापुराण कथा वाचक गुरुदेव मुकेश महाराज से आशीर्वाद लिया......
समाजसेवी किशोर साधवानी ने भोले के दरबार में शिव महापुराण कथा वाचक एवं भोले के दरबार के संस्थापक गुरुदेव मुकेश महाराज से आशीर्वाद लिया और साथ मे हीरो फैंस क्लब और भोले के दरबार के अध्यक्ष हीरो हिंदू और हीरो फैंस क्लब की टीम द्वारा किशोर साधवानी जन्मदिवस केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और किशोर भाई का फूल माला से स्वागत किया किशोर साधवानी ने मुकेश जी महाराज से आशीर्वाद लिया किशोर भाई श्री श्याम जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे आप स्वस्थ रहें मस्त रहें इसी तरह समाज के लिए नेक कार्य करते रहें इस शुभ अवसर हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी प्रभुदास मूलचंदानी अशोक तनवानी प्रवीण होतवानी मधु घनश्यानी शमी गंगवानी ओम असनानी राजकुमार दादवानी प्रकाश मीणा रवि लालवानी ललित अजीत इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment