AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हरे कृष्ण पावन एकादशी कार्तिक मास के पवित्र अवसर पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे आज का कार्यक्रम संत नरेश प्रभुजी और दीपा पारदासानी माता के घर पर रखा गया संत कहे अनुसार विशेष रूप से कार्तिक के इन पावन दिनों में अपने घर पर दीपदान कार्यक्रम कराना अत्यंत शुभ होता है यदि कोई व्यक्ति कार्तिक मास में भगवान हरि के मंदिर में थोड़ी देर के लिए दीप जलता है तो उसके लाखों वर्षों का पाप नष्ट हो जाता है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार रहे साथ हीरो फैंस क्लब के महासचिव नानक दादलानी मधु घनश्यानी प्रभुदास मूलचंदानी राजकुमार दादवानी नरेंद्र तहिलयानी अशोक तनवानी शमी गंगवानी ओम आसनानी ललित अजीत आदि गणमान्य लोगों उपस्थित रहे.
0 Comments:
Post a Comment